अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- सैदापुर, संवाददाता। खतौनी की भूमि के इकरारनामा के तहत दिए गए रुपए वापस मांगने और मतांतरण के दबाव के मामले में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट के आदेश के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मजीसा गांव निवासी दलित राम प्रकाश ने दो वर्ष पूर्व सम्मनपुर के आले एबा से खतौनी की भूमि का इकरारनामा कराया था। इसके एवज में उन्होंने गवाहों की मौजूदगी में दो किस्तों में दो लाख 27 हजार रुपए नगद दिए थे। कुछ माह बाद आले एबा ने वही जमीन सम्मनपुर के कटघर कमाल निवासी हुसैन अहमद के नाम बैनामा कर दी। जब राम प्रकाश को इस बैनामे की जानकारी हुई तो उन्होंने आले एबा से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि पहले तो आले एबा टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ि...