रामपुर, सितम्बर 14 -- नगर में एक शोरूम मालिक ने अपने दलित सेल्समैन से गली गलौज कर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित का आरोप है कि अफसरों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने से दलित समाज में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। पीड़ित दलित सेल्समैन का आरोप है कि कुछ दबंग लोग उससे और परिवार पर राजीनामा करने का दबाब बना रहे है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया दोनों पक्षों में वार्ता हो रही है। जैसा भी दोनों पक्ष में तय होगा, उसी आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...