संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा थाना क्षेत्र के मल्हेपुर गांव में बीते दिनों एक दलित महिला और उसकी बहू पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है। तीन मनबढ़ों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के मल्हेपुर गांव निवासी दलित महिला शान्ति देवी पत्नी लालू कन्नौजिया ने बताया है कि बीते 31 जुलाई की शाम करीब 6 बजे गांव निवासी अर्जुन पुत्र रामकरन, परविन्द पत्नी अर्जुन व सोनी पत्नी झीनक गोलबन्द होकर उसकी बहू को मां-बहन की भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालियां देने लगे। इतना ही नहीं गाली के दौरान तमाम अश्लील शब्दों का भी प्रयोग करने लगे। जानकारी मिलने पर वह मौके पर गई तो उक्त सभी उसे भी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उसक...