प्रयागराज, जुलाई 12 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद उज्जवल रमण सिंह और बाराबंकी के सांसद (प्रदेश अध्यक्ष एसटी-एससी विभाग) तनुज पूनिया ने करछना के बड़ेवरा बाजार में हुए बवाल मामले में नैनी जेल में निरुद्ध दलित और आदिवासी युवकों से शनिवार को मुलाकात की। आरोपित युवकों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर न्याय दिलाने तक उनके साथ रहेगी। मीडिया से अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार दलितों, आदिवासियों और शोषितों का लगातार शोषण कर रही है। अनायास निर्दोष गरीब दलित आदिवासी युवकों को फंसाया जा रहा है। यह भी कहा कि दलित युवकों की फोटो वायरल हुई जिसमें उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक कराया जा रहा था। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना थी। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि जो लोग इस तरह की घटना में...