मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- जानसठ। गांव ककरौली के दलित समाज के लोगों ने संत रविदास मंदिर परिसर में बने हुए कमरों के ऊपर आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन लिखवा देने के विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को सौंपा। ग्रामीणों का आरोप था कि मंदिर परिसर में शेष पड़ी भूमि पर ग्राम प्रधान व उसका पति अवैध निर्माण कराने की फिराक में है। मंदिर भवन निर्माण की बाबत सरकार से करीब 7,50,000/- रुपये करीब 4 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुए थे। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा उक्त मन्दिर में निर्माण कार्य कराया गया था तथा निर्माण के दौरान ही उक्त ग्राम प्रधान ने अपनी दबंगता दिखाते हुए उक्त मन्दिर परिसर में ही निर्माणाधीन कमरों पर जबरन आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन लिखवा दिया है। जिसको लेकर समाज के ...