रामपुर, मई 13 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी विद्या सागर मिश्र से मिला और प्रार्थना पत्र देकर थाना पटवाई ग्राम के मतवाली में दलित समाज पर उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला और बताया कि तीन दिसंबर 2024 को थाना पटवाई में दलित उत्पीड़न का मुकदमा लिखा गया था पुलिस ने गिरफ्तारी करने के बजाय समझौता करने में दिलचस्पी दिखाई। समझौते अनुसार होरीलाल पुत्र झम्मन को पेड़ों की रकम देनी थी तथा जमीन को कब्जा मुक्त करना था। होरीलाल ने सी ओ कार्यालय से जुड़कर कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। जिसके विरुद्ध दलित कोर्ट चले गए पुलिस स्वयं को फंसता देख अब दलितों को ही परेशान करने लगी। दलितों की पैरोकारी कर रहे विजय कुमार को धमकाया गया। इसे लेकर...