संभल, जून 16 -- थाना बनियाठेर के गांव अल्हैदादपुर में एक ग्रामीण द्वारा दलित समाज व संविधान अभद्र टिप्पणी करने के मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे देखकर दलित समाज में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव अल्हैदादपुर चंपू में रविवार की सुबह लोग मोबाइल देखे तो उसमें गांव के एक युवक द्वारा दलित समाज व संविधान को अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल था। थोड़ी ही देर में यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। इस तरह की वीडियो वायरल होने से दलित समाज में रोष व्याप्त हो गया। दलित समाज के लोगों का कहना था कि इस तरह की वीडियो वायरल होने से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और वह स्वयं को अपमानित मसहूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आरोपी युवक के ख...