मैनपुरी, जुलाई 13 -- सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की मासिक बैठक रविवार को आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आकाश वाल्मीकि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य व पूर्व विधायक राजू यादव ने भाग लेकर सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने के लिए आवाहन किया। पूर्व विधायक राजू यादव ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी सरकार है। जो सरकारी स्कूल बंद कर दलित समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। आकाशदीप वाल्मीकि ने कहा वर्तमान सरकार बाबा साहब द्वारा दिया गया संविधान बदलना चाहती है। अगर संविधान बदला तो हमें मिल रहे संवेधानिक अधिकार खत्म हो जाएंगे। आगामी 2027 के चुनाव में दलित समाज को एकजुट होकर सपा की सरकार बनानी होगी, तभी हमें भाजपा से निजात मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...