पटना, फरवरी 23 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 28 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम में राज्यभर के दलित शामिल होंगे। पार्टी संरक्षक, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि के तौर पर समागम को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य दलित समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाना और उनकी समस्याओं पर चर्चा करना है। समागम में दलितों की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। रैली में दलित नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी शामिल होंगे और अपने विचार साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...