समस्तीपुर, जून 20 -- नगर निगम क्षेत्र के नया वार्ड-3 में दलित व महादलित बस्ती के लोगों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। नगर निगम ने इस बस्ती में अभी तक नल जल योजना का पानी भी नहीं पहुंचा पाया है। करीब 300 घरों को हर साल पानी की बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है। करीब ढाई सौ लोगों के पास जमीन के कागजात नहीं होने की वजह से उन्हें पीएम आवास योजना शहरी का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा ढाई सौ से अधिक लोगों ने इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें केवल 28 लोगों का ही योजना में नाम स्वीकृत हुआ है। अन्य मानक में आने के बाद बाहर कर दिये गए हैं। सड़क की हालत भी खराब है। नगर निगम अभी तक इन सड़कों का जीर्णोद्धार नहीं करा पाया है। वार्ड-3 में करीब दस हजार की आबादी रहती है। दलित महादलित के अलावा पिछड़ी जातियों की वार्ड में बहुलता है। बाजोपुर, बलभद्...