खगडि़या, मई 4 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जन सुराज पार्टी अलौली प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी दलित व महादलित परिवार विकास से कोसों दूर है। महादलित परिवार के नाम पर देश पर राज्य करने वाले लोग हमेशा ठगने का काम किया है। महादलित के नाम पर स्व. रामविलास पासवान ने व समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व मे लालू प्रसाद यादव ने बिहार की बागडोर संभाले। लेकिन आज लालू प्रसाद जिस कांग्रेस वंशवाद के हुकूमत के खिलाफ मे सत्ता मे आई। लालू व रामविलास जी पिछङ़े, अतिपिछङे, दलित, महादलित तथा अल्पंखयको का वोट लेकर 35वर्षो तक ठगने का काम किया। सभा में अभियान संयोजक गजेन्दर सिंह निषाद, अलौली विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार झा, अभिशांक सानु, शंकर सिंह, डोमन सदा, दिनेश प्रसाद सिंह, नागो महत्त...