अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को सपा नेताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष जमकर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव की अगुवाई में कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष पहुंचे नेताओं ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अलीगढ़ जिले के गभाना टोल प्लाजा के पास बीते 27 अप्रैल को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर उस समय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया था जिस समय वह बुलंदशहर में दलित पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। हमले में उनके काफिले पर टायर और पत्थर फेंके जाने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गईं थीं। सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार दलित और पिछड़े वर्ग...