नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में काकोरी के पेशाब कांड को लेकर सियासी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। नगीना सांसद व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर में दलित बुजुर्ग रामपाल पासी के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर प्रदेश सरकार से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा है कि दलित बुजुर्ग रामपाल पासी को पेशाब चाटने के लिए मजबूर करना, सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि जातिवाद व सामंतवाद की वर्षों पुरानी दलित विरोधी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन है। बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग से पानी पीते समय थोड़ा पानी गिर गया था और आरोपी ने कहा कि तुमने पेशाब किया है। चंद्रशेखर ने लिखा कि शरीर पर सत्ता का जोर, आत्मा पर जातिवाद का विष। उन्होंने प्रदेश सरकार से आरोपी की गिरफ्तार कर एससी...