बुलंदशहर, मई 6 -- अनूपशहर। दलित विधवा की कृषि भूमि पर दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट करते हुए कब्जा कर लिया। कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाली में उषा देवी पत्नी स्व. चरन सिंह निवासी गांव तोरई ने मुकदमा दर्ज कराया है, कि गांव के ही निवासी वीरेंद्र, धर्मपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, सत्य प्रकाश, हिम्मत सिंह ने उसके गन्ने के खेत में जबरन ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया। और उसके स्थान पर बाजरा बो दिया। जानकारी मिलने पर पीड़िता मौके पर पहुंची और विरोध किया तब उपरोक्त दबंगों ने वहां से भाग जाने तथा जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दीव पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...