पटना, जून 1 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नौ वर्षीय रेप पीड़िता दलित लड़की की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने एक बच्ची की जान ले ली। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। रविवार को जारी बयान में भाकपा के राज्य सचिव ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड में नौ वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार हुआ था। पहले उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में ही रखा गया। जब स्थिति और बिगड़ गई तो पटना भेजा गया। लेकिन ना ही पटना एम्स में भर्ती ली गई ना ही पीएमसीएच में छह घंटे तक बेड मिला। इलाज के अभाव में दलित लड़की की मौत हो गई। इस मौत के लिए पूरी तरह राज्य सरकार जिम्मेवार...