फरीदाबाद, जून 19 -- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां 18 साल के एक दलित युवक को कथित तौर पर 3 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने युवक को रस्सियों से उल्टा लटकाया, उसका सिर, भौंहें और मूंछें मुंड दीं और जबरन पेशाब पिलाया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।दोस्ती में दरार या जातिगत नफरत? पुलिस का कहना है कि यह हमला निजी दुश्मनी का नतीजा था, क्योंकि पीड़ित ने हाल ही में अपने दोस्तों का ग्रुप बदल लिया था। हालांकि, पीड़ित के परिवार ने इसे जातिगत हिंसा करार दिया है। परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने पहले भी जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल किया था। पीड़ित के चचेरे भाई ने बताया, 'रविवार रात भी इन्हीं लोगों ने उसकी पिट...