पटना, जून 3 -- बिहार में चुनावी साल में दलित बच्ची का जघन्य रेप और इलाज में लापरवाही से उसकी मौत के मामले पर सियासत गर्म है। इस मुद्दे पर लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को घेर रही कांग्रेस ने हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं जीतनराम मांझी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। मुजफ्फरपुर रेप कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि सरकार में सहयोगी होने पर भी चिराग और मांझी पर पीड़ित बच्ची को इलाज नहीं दिलवा पाए। दलित वर्ग से आने वाले बिहार कांग्रस अध्यक्ष ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत में मांझी और चिराग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एक दलित बेटी की मौत हो गई और दलितों की राजनीति करने वाले नेताओं के मुंह से संवेदना का एक शब्द नहीं निकला। इन्हें केवल दलितों के वोट चाहि...