मुरादाबाद, मई 4 -- मुरादाबाद। घर से दुकान पर सामन लेने जा रही दलित युवती का रास्ता रोककर युवक ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की। दुष्कर्म की कोशिश में उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची तो आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जबरन मोबाइल देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी दलित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 17 अप्रैल को शाम करीब सात बजे वह गांव में ही दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोप लगाया कि गांव के ही अतुल ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीड़िता का हाथ पकड़कर आरोपी उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा। पीड़िता के किसी तरह शोर मचाकर वह आरोपी के चंगुल से छूट कर किसी तरह भाग के...