मथुरा, सितम्बर 2 -- शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुराचार करने वाले को एडीजे स्पेशल एससी एसटी कोर्ट अजयपाल सिंह ने सात वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राकेश राजपूत का अपने की घर के निकट रहने वाली दलित युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। राकेश ने उसे शादी करने का भरोसा दिया और उसके साथ दुराचार किया। युवती जब गर्भवती हो गई, तो उसने राकेश पर शादी करने का दबाव बनाया। इस पर उसने युवती का गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं उसने युवती के साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी के बीच जाति सूचक शब्द कहे। मुकदमे की सुनवाई एडीजे स्पेशल एससी एसटी कोर्ट अजयपाल सिंह की अदालत में हुई। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि अदालत में गर्भपात कराए जाने का आरोप सिद्ध नहीं हो सका। अभि...