बागपत, अगस्त 20 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के अहेड़ा गांव में मंगलवार की रात दलित युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। युवती के भाई ने विरोध किया, तो उसे सरेराह पीटा गया। इसके बाद पीड़ित परिवार के घर पर पथराव किया गया। युवती की मां को लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पिस्टल और अवैध तमंचों से फायर भी झोंके। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखते हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। पुत्री ने घर आकर बताया, तो मेरा बेटा बात करने आरोपियों के घर पहुंच गया। बताया कि वहां आरोपियों ने उसके बेटे को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसके घर पर हमला बोला। पिस्टल...