हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 14 -- यूपी के प्रतापगढ़ में दूसरे वर्ग का युवक अपने ही गांव की दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शादी के लिए लड़की ने उससे कई बार कहा। वो फिर भी नहीं माना। इसके बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और धमकी दे रहा है। इसके बाद परेशान युवती परिजनों संग थाने पहुंची और मदद की गुहार लगाई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार जेठवारा थानाक्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय दलित युवती ने शनिवार शाम परिजनों संग थाने पहुंची। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसी के गांव में रहने वाला दूसरे वर्ग का युवक पिछले दो सालों से उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। जब भी वह शादी की बात करती है तो टाल जाता है। जब शादी के लिए जिद पड़ अड़ गई तो शादी से मना कर दिया और कहीं शिक...