रामपुर, नवम्बर 23 -- दलित युवती के अपहरण मामले में पुलिस आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे चौकी क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह दलित युवती का गांव के ही युवक ने अपहरण कर लिया था। गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक मैरिज हाल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी युवक की शिनाख्त हो गई। फुटेज में आरोपी युवक बाइक पर युवती को बैठाकर ले जाते हुए दिख रहा है। शनिवार को युवती के परिजनों ने गांव के निवासी रोहित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराकर युवती की बरामदगी की मांग की। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी युवक फरार मिला। चौकी प्रभारी अजय कुमार ...