रामपुर, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे एक गांव निवासी दलित युवती के अपहरण के मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई के विरोध में बुधवार को भावाधस ने मसवासी चौकी पर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने किया। पीड़ित पिता ने 20 नवंबर को कोतवाली स्वार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि गांव का ही रोहित मौर्य अपने एक साथी के साथ नाबालिग का अपहरण कर ले गया। घटना को सात दिन बीत जाने के बाद भी मसवासी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाज के लोगों ने चौकी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही से पीड़ित परिवार लगातार डर और तनाव में है। चेतावनी...