नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- कांग्रेस ने मानवाधिकार आयोग में दर्ज की शिकायत नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार दिन में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ऐसी नृशंस घटनाओं की निंदा करती है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त सजा के साथ-साथ दिशा-निर्देश तैयार करना चाहिए। लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए इसका व्यापक प्रचार भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलित युवक की भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने के मामले की सच्चाई पता करने के लिए उच्च स्तरीय दल नियुक्त किया जाना चाहिए। आयोग...