रामपुर, मई 15 -- मोहल्ला चाऊपुरा में दलित युवक से मारपीट की घटना ने बुधवार बवाल का रूप ले लिया। पुलिस की शुरुआती कार्रवाई से नाराज़ दलित समाज के लोग चौकी घेरने के लिए आगे बढ़ने लगे। लेकिन बीच बाजार में ही पुलिस से उनका टकराव हो गया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान दूसरा पक्ष भी चौकी पहुंच गया और नारेबाजी शुरू हो गई। इधर बाजार में अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मंगलवार को चाऊपुरा निवासी दलित युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी। पीड़ित ने चौकी पर पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उल्टा उसे ही हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ समय बाद युवक को छोड़ दिया गया, लेकिन इस कार्रवाई से समाज में नाराज़गी फैल गई। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दलित समाज के लोगों ने चौकी घेरने की कोशिश की। वे बड़ी संख्या में बाजार की ओर बढ़े, ...