रामपुर, जुलाई 16 -- थाना क्षेत्र के गांव जिठनिया जागीर में दलित युवक पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश भी दी। सोमवार को गांव के रहने वाले विनोद दिवाकर पर गांव के राशिद खां और उनके बेटे राजा और मानू ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी गांव के दलित समाज के लोगों पर गांव छोड़ने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर आरोपियों ने विनोद पर हमला कर दिया। जिसमें विनोद के दोनों हाथ की अंगुलियां कट गईं। आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए गांव न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाकर आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट व संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इंस्पेक...