प्रयागराज, मई 29 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के डभांव इलाके में रहने वाले दलित युवक के साथ हुई प्रताड़ना की जांच शुरू हो गई। गुरुवार को मामले की जांच करने डीसीपी यमुनानगर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के समीप रहने वालों से पूछताछ की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी गई। शाम को पीड़ित युवक का मेडिकल कराया गया। डीसीपी के निर्देश पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी रिपोर्ट दर्ज कर ली। बता दें कि बुधवार को डभांव इलाके में रहने वाले एक दलित परिवार ने उसके बेटे के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। गुरुवार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने परिवार के लगाए गए आरोप की जांच स्वयं की। वह ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत की उनसे घ...