शामली, मई 1 -- रंजिश के चलते दलित युवक के साथ कई लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में घायल युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कई लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया। पुलिस दलित युवक के हमलावरों की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान शेखर कुमार पुत्र विनोद ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की है कि 27 अप्रैल को शाम के समय पीड़ित का बड़ा भाई विक्रान्त दुकान से बाईक पर घर जा रहा था । रास्ते में भाई को गुरमीत पुत्र चैन सिंह मिला और पीड़ित के भाई ने उसे बाईक पर बैठा लिया। रास्ते मे भूसा पडा होने के कारण पीडित के भाई ने गुरमीत को कहा की बाईक आगे नही जायेगी तुम यहां से पैदल चले जाओ । लेकिन गुरमीत ने इसी बात से नाराज होकर भाई की बाईक की चाबी निकाल कर सर की टोपी उतार कर फेंक दी। और जाति सू...