अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दलित युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंकने के बहुचर्चित मामले में दोनों दोषियों को सत्र परीक्षण के दौरान शनिवार को विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट राम विलास सिंह ने आजीवन कारावास की सजा तथा प्रत्येक को 20 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। मामला डेढ़ वर्ष पूर्व आलापुर थाना क्षेत्र के गायघाट के मजरा हथिनाराज का है। गायघाट के मजरा हथिनाराज निवासी दलित जलंधर बिजली बनाने का कार्य करते थे जिनकी हत्या17 दिसम्बर 2023 की रात को शव को खेत में फेंक दिया गया। रामवृक्ष पुत्र रामगनेश की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध दलित युवक की हत्या करने का मुकदमा पंजीकृत हुआ और विवेचक ने अखलाशपुर निवासी आर्यन उर्फ सचिन पुत्र प्रेम कुमार उर्फ उमायादव एवं लालू यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र सभाजीत यादव के विरुद्ध आरोप पत्र न्याया...