अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के पांती मंशापुर कुटी निवासी युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पांती मंशापुर कुटी निवासी तुलसीराम (32) पुत्र रामदुलार ने सोमवार की रात नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तुलसीराम के दो पुत्रियां है जिसमें एक की उम्र सात वर्ष जबकि दूसरी पुत्री की उम्र पांच वर्ष है। महरुआ थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि मंगलवार की रात फोन पर घर वालों द्वारा बताया गया कि तुलसीराम सोमवार की रात से ही गायब थे जिसे काफी खोज बीन किया गया किन्तु पता नहीं चला सका। देर शाम घर के पीछे नीम के पेड़ पर फंदे से तुलसीराम का शव लटक रहा है। सूचना पर हमराही पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे थानाध्...