बहराइच, जून 12 -- बहराइच। हुजूरपुर इलाके के आने श्रीपाल पुर में बुधवार को एक दलित युवक की ग्राम प्रधान व उसके भाई ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस ही दर्ज नही किया। हुजूरपुर थाने के त्रिकोलिया के मजरे श्रीपालपुर निवासी राजेन्द्र पुत्र मेवा लाल का आरोप है कि किसी बात को लेकर नाराज ग्राम प्रधान के भाई अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। राजेंद्र पुत्र मेवालाल जो की बेहद गरीब व्यक्ति है किसी तरीके से मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। बिना वजह उसकी पिटाई करने लगे। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...