जौनपुर, नवम्बर 19 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के देवकली (बद्दु का पुरा) गांव में एक दलित युवक की पिटाई के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। घटना के पूरे 20 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया। वह भी तब जब पीड़ित ने बार-बार थाने के चक्कर काटने के बाद उच्च अधिकारियों के यहां पहुंचकर शिकायत किया। पीड़ित विवेक सरोज का आरोप है कि 28 अक्तूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे पड़ोसी रवि विश्वकर्मा अपने चार-पांच साथियों के साथ अचानक उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे लात-घूंसों, ईंट और पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घर में कोई पुरुष सदस्य न होने से महिलाएं सहम गईं और चीख-पुकार मच गई। आरोपियों ने घर का सामान भी तहस-नहस कर दिया। पीड़ित के अनुसार एक हमलावर का चेह...