मुरादाबाद, जुलाई 6 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही महिला के साथ मकान मालिक ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की। आरोप है कि उसने गलत काम करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर घर से बाहर निकलवाने की धमकी दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी मकान मालिक ने अपने ताऊ और दो दोस्तों के साथ मिलकर जान से मारने तक की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रह रही महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति की गैर मौजूदगी में मकान मालिक आए दिन छेड़छाड़ और अश्लीलता करता था। विरोध पर आरोपी मकान खाली करने की धमकी देता था। 17 जून की शाम करीब सात बजे मकान मालिक ने दो साथियों को भेजा। दोनों मका...