बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- नरौरा। क्षेत्र के एक ग्राम में घर में घुसकर एक दलित महिला से गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म करने व विरोध करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पुलिस में पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने पुलिस में आरोप लगाया है कि गत मंगलवार की सायं को उनके गांव का ही निवासी दूसरे समुदाय का युवक उसको घर में अकेला देख कर घर में घुस आया। युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। फिर पीड़िता और उसके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामल दर्ज किया है। थाना प्रभारी गंगाप्रसाद राजपूत ने बताया कि पीड़...