संभल, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के गांव मदला फतेहपुर में एक दलित महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने गांव के ही आटा चक्की संचालक के खिलाफ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला बुधवार को गांव के ही एक चक्की से आटा लेने गई थी। पीड़िता का आरोप है कि जब वह आटा उठाने के लिए झुकी, तभी तस्लीम ने उसके साथ अशोभनीय हरकत की और छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे घर भगा दिया। घटना के बाद पीड़िता ने पूरी बात अपने पति को बताई, जिसके बाद महिला थाना असमोली पहुंचा और आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले क...