बहराइच, मई 31 -- बहराइच, संवाददाता। मायके में आई दलित महिला पर नौ दिनों पूर्व हमलावरों ने जमकर लाठियां बरसाई थी। पीड़िता को पुलिस थाने व चौकी के बीच दौड़ा रही थी। केस दर्ज न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी के हस्तक्षेप पर बलवा, मारपीट व दलित उत्पीड़न की धाराओं के तहत पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। रामगांव थाने के एक गांव निवासनी दलित महिला का मायका हरदी थाने के एक गांव में है। 22 मई को महिला अपनी दिव्यांग मां के घर मायके आई थी। 23 मई सुबह वह लगभग छह बजे गांव के बाहर खेत मे गई तो पहले से ही घात लगाए दो महिलाओं सहित सात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ लाठियां व डंडे बरसाए। दलित महिला जान बचा कर मायके स्थित घर पहुंची। वहां से वह महसी पुलिस चौकी गई तो उसे थाने जाने को कहा गया। थाने जाने पर उसे थानाध्यक्ष...