लातेहार, जून 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पलामू के पांकी के बसडीहा की महादलित महिला लछोईया कुंवर पर विद्यासागर पांडेय के द्वारा जानलेवा हमला करने के खिलाफ बरवाडीह में प्रतिरोध मार्च निकाली। छह जून को उक्त महिला पर बेरहमी से जानलेवा हमला किया गया था। इस पर माले कार्यकर्ताओ ने भारी रोष जताया है। माले कार्यकर्ताओ ने माले प्रखण्ड सचिव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बरवाडीह पुराना ब्लॉक परिसर से प्रतिरोध मार्च निकाला। पूरे बरवाडीह शहर का भ्रमण करने के बाद बस स्टैंड के पास प्रतिरोध सभा की गई। माले नेताओ ने उक्त दलित महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पलामू पुलिस से की। माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने कहा कि भले ही आजादी का 75 साल से अधिक दिन हो गए हैं, लेकिन पलामू प्रमंडल मे आज...