देवघर, जून 15 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला ने घर घुसकर दुष्कर्म कस प्रयास किए जाने का आरोप लगाई है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में यह जिक्र किया है कि रात को घर में खाना खाकर कमरे में आराम कर रही थी। तभी गंगटी गांव निवासी चनुवां अंसारी ने उनके कमरे का टिन दरवाज़ा खोल दिया। आरोप लगाया है कि आरोपी ने गलत नियत से उनके शरीर को छूने की कोशिश किया। शोर मचाने पर उसने एक हाथ से उनके मुंह और दूसरे हाथ से गला दबाकर चुप कराने की चेष्टा किया। चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने आना शुरू किया, जिसके बाद आरोपी उनके गले से चांदी की चेन खींच कर भाग गया। इस घटना ने गांव में दोनों पक्षों के बीच में तनाव फैला दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव वालों से बातच...