संभल, फरवरी 15 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में देहली दरवाजा पर खड़ी होकर ई-रिक्शे का इंतजार कर रही दलित महिला को दूसरे समुदाय का युवक जबरन उठाकर ले गया। पीड़िता के पति ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना क्षेत्र के शहर के एक मोहल्ला निवासी दलित युवक दूसरे समुदाय के व्यक्ति के यहां मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले वह मजदूरी करने के लिए बाहर चला गया। पीड़ित का कहना है कि तीन फरवरी को उसकी पत्नी देहली दरवाजा पर ई-रिक्शे का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि दूसरे समुदाय का युवक उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ ले गया। पीड़ित को जानकारी हुई, तो उसने तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि तहरीर...