शामली, नवम्बर 18 -- गांव इस्लामपुर घसौली में जबरदस्त दलित महिला के घर में घुसकर मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में कार्रवाई न होने पर दलित समाज के संगठन में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर घसौली में 7 नवंबर की दोपहर के महिला माया अपने छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली थीं, क्योंकि उनका पति संजीव किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीड़ित के महिला के घर मे जबरन नरेश उर्फ मोटा, नवासा निवासी मुरथल, सोनीपत और सोनू निवासी अलीपुर अटरेना, थाना बुढ़ाना जबरदरन तीनो महिला के घर मे घुस गए और तीनों ने घर में घुसते ही माया से उनके पति के बारे में पूछताछ करने लगे और फिर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फट गए, सिर से चुन्नी उतर गई और वह अर्धनग्न अवस्था में आ ग...