आरा, अक्टूबर 7 -- आरा, हिप्र.। सीपीआई की भोजपुर परिषद की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई। चुनाव में महागठबंधन की किसी भी पार्टी की जीत के लिए बढ़ -चढ़ कर भाग लेने का निर्णय लिया गया। साथ ही शाहपुर प्रखंड के बरिसवन गांव में दबंगों की ओर से 28 सितंबर को दलित महिला की पिटाई के बाद मौत के खिलाफ सरकार के खिलाफ रोष जताया गया। सीपीआई ने बरिसवन गांव में दबंगों की ओर से दलित महिला की हत्या की निंदा करते हुए पार्टी कार्यलय से जुलूस निकालते हुए आम्बेडकर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। प्रशासन की ओर से आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की जायेगी तो थाने का घेराव करने का निर्णय लिया जाएगा। मौके पर जिला सचिव उत्तम प्रसाद, रामेश्वर सिंह, राहुल कुमार, जगदीश राम, शिवमुनी पासवान, रबिन्द्र नाथ राय...