मुरादाबाद, जनवरी 13 -- मुरादाबाद। डॉ. आंबेडकर मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) मुख्यालय मुरादाबाद की बैठक एसएस इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती ने की, जबकि संचालन प्रांतीय महामंत्री वंश बहादुर ने किया। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई, विशेष रूप से जनपद मेरठ के कपसाड गांव में दलित महिला की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। सभी पदाधिकारियों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा पांच करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की भी मांग उठाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...