बस्ती, फरवरी 7 -- बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी नेताओं के साथ गुरुवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंचकर मदनलाल के परिजन से मुलाकात की। कहा कि मदनलाल की हत्या हुई या सामान्य मौत है, पार्टी इसे लेकर गंभीर है। पीड़ित परिवार को बसपा हर संभव न्याय दिलाएगी। उन्होंने सीओ और थानाध्यक्ष से भी बातचीत किया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित मदनलाल की मौत पूरी तरह से संदिग्ध है और ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है। मदनलाल के मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को दंड दिलाया जाए। मदनलाल के पिता चंद्रिका प्रसाद और परिजनों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में बसपा उनके साथ है। 29 जनवरी को घटित घटना में अभी तक दोषियों को गिरफ्तार न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिंद गौतम ने बता...