चतरा, जुलाई 14 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के करेलीबार गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा रविवार को प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता डोमन भुईया ने और संचालन मदन दास ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भंते जैनेंद्र तथागत और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमरिया प्रखंड सचिव गयानाथ पांडे और जवाहर विश्वकर्मा शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के झंडे का झंडोत्तोलन कर और शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पार्टी के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रहकर संगठन को बल प्रदान करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भंते जैनेंद्र तथागत ने कहा की चतरा के...