अयोध्या, अक्टूबर 30 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के सिठौली गांव में दलित मजदूर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे मजदूर को महज इतना कहना भारी पड़ गया कि 'आपस में झगड़ा मत करो।' दबंगों ने उसे सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सिठौली गांव के रहने वाले पीड़ित आसाराम रावत पुत्र रामबरन ने बताया कि वो धान की फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव में मौजूद सिरताज पुत्र स्व. मुमताज व हसीब पुत्र स्व. छोट्टन निवासी फिरोजपुर मखदूमी कोतवाली रुदौली किसी बात को लेकर आपस में बहस कर मारपीट पर आमादा थे। आसाराम ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की तो वे भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए उसे पीटने लगे। ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब ...