देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सपा नेता के निर्माणाधीन मकान पर चौकीदारी का काम करने वाले दलित मजदूर की हुई हत्या के मामले में पुलिस को साक्ष्य जुटाने में पसीने छूट रहे हैं। केस दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपियों को जेल भेजने के लिए साक्ष्य जुटा रही है, हालांकि अभी तक पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने में सफल नहीं हो पाई है। पुलिस ने शनिवार को भी सीसी फुटेज खंगाला, लेकिन कुछ मजबूत आधार हाथ नहीं लगे। पुलिस अधिकारी जल्द ही पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार टोला निवासी परमहंस प्रसाद (45) पिछले कुछ समय से सपा नेता के विद्यालय व निर्माणाधीन मकान पर चौकीदारी का काम करते थे। मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में परमहंस की मौत हो गई। बेटे सोनू की तहरीर पर पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव के भाई कुंज बिहारी ...