मथुरा, नवम्बर 5 -- आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने मगोर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित मजदूर बेटी के साथ घटी हैवानियत की घटना को मानवता के लिए शर्मसार कर देने वाली बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उत्तर प्रदेश की शासन प्रशासन, व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। यह योगी सरकार के बेटी बचाओ अभियान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। यही नहीं यूपी में महिला एवं दलित दोनों बड़े पैमाने पर असुरक्षित हैं तथा बड़े अपराधियों का शिकार बन रहे हैं। मगोर्रा थाना क्षेत्र की बेटी को शीघ्र न्याय मिले तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए शासन प्रशासन के स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...