गोंडा, जून 15 -- उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट के पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब जब एक दलित की बेटी आरोप लगा रही तो आरोपी सांसद चंद्रशेखर पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हो रही? पूर्व भाजपा सांसद रविवार को विश्नोहरपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जाट परिवार की पहलवान बेटियों द्वारा जब उन पर गंभीर आरोप लगाए गए तो उन्होंने न्यायपालिका में लड़ाई लड़ी पर बेगुनाह साबित हुए। जबकि आरोपों के दौरान सांसद चंद्रशेखर ने उन्हें खींचकर ले जाने तक का अर्नगल बयान दिया था। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अब जबकि एक दलित परिवार की बेटी चंद्रशेखर पर आरोप लगा रही तो स...