बदायूं, जुलाई 5 -- कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भदरौल में दलित परिवार की बेटी की शादी के दौरान बरातियों के साथ रास्ता रोककर मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के मामले में पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना पांच मई की रात उस वक्त हुई जब वजीरगंज थाना क्षेत्र के अगेई गांव से बरात आई थी। पीड़िता सूरजमुखी पत्नी रामवीर निवासी भदरौल ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी राखी की बरात रात करीब 12 बजे गांव में पहुंची थी। बरात रास्ते में थी, तभी शब्बीर पुत्र शहजादे, शाहरूख पुत्र शब्बीर, शाहरूख पुत्र जाकिर व समीर पुत्र शब्बीर निवासी भदरौल लाठी-डंडे और छुरी लेकर आ धमके। आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक गालियां देते हुए बरात रोक दी और गालीगलौच कर मारपीट शुरू कर दी। हमले में दूल्हा सुधीर और उसका भाई विनय घायल हो गए। परिजन जब शिकायत लेकर ...