लखनऊ, अक्टूबर 22 -- राजधानी लखनऊ में दलित बुजुर्ग को पेशाब चटवाने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम पाठक ने कहा, सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर संवेदनशील है और दलितों, गरीबों और वंचितों के साथ मजबूती से खड़ी है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 20 अक्टूबर को हुई थी, जब काकोरी थाना इलाके के पुराने बाजार इलाके में शीतला मंदिर के पास एक बुजुर्ग दलित व्यक्ति रामपाल (60) को कथित तौर पर जमीन चाटने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उस पर वहां पेशाब करने का आरोप था। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे जाति-आधारित म...